Latest Updates|Recent Posts👇

07 June 2020

69000 SHIKSHAK भर्ती रद्द केवल सिर्फ उसी परिस्थितियो मे होगी यदि आप 10% कम से कम धांधली साबित कर दे:- इसलिए टेंशन न लें भर्ती पूरी तरह सुरक्षित है

69000 SHIKSHAK भर्ती रद्द केवल सिर्फ उसी परिस्थितियो मे होगी यदि आप 10% कम से कम धांधली साबित कर दे:- इसलिए टेंशन न लें भर्ती पूरी तरह सुरक्षित है


भर्ती रद्द सिर्फ उसी परिस्थितियो मे होगी यदि आप 10% कम से कम धांधली साबित कर दे ..रीजल्ट का 10% मतलब लगभग 14 हजार से अधिक लोगो का साक्ष्य कोई नही दिखा पायेगा ..supreme court से लेकर high court के तमाम आदेश है कि जब तक 10% धांधली साबित नही कर पायेगे आप रद्द की बात भी न करे ..

खासकर जो लोग फेल है वो भर्ती रद्द कराने की य़ाचिका करेगे तो मुझे लगता है उनके ऊपर न्यायालय जुर्माना भी लगा सकता है ..आपको याद होगा 72825 भर्ती से पहले टेट 2011 का रीजल्ट आने के बाद एक महानुभाव गए थे पेपर रद्द कराने और साक्ष्य नही दे पाये और वो फेल थे ..high court ने कहा आपने टेट 2011 पास 2 लाख 72 हजार पास लोगो की प्रतिभा पे शक किया है इसलिये तुम्हारे ऊपर 2 लाख 72 हजार का जू
जुर्माना ..और जुर्माने की राशि सभी मे 1 -1 रूपया बाट दिया जाए ..यद्यपि 72825 मे धांधली हुई थी पर 10% से अधिक कोई साबित नही कर पाया ..supreme court मे भी मामला उठा और सीनियर वकील शारदा मैम ने justice दीपक मिश्रा से कहा कि भर्ती मे 15 से 20 हजार लोग फर्जी है ..जस्टिस दिपक मिश्रा ने next तरीख पर वकील साहिबा को साक्ष्यो के साथ

हलफनामा देने को बोला ,वकील साहिबा 1 य़ा 2 साक्ष्य दे पायी ...और बार बार 15 से 20 हजार धांधली की बात चिल्लाती रही ..
justice दीपक मिश्रा गुस्से से लाल हो गए ..उन्होने शारदा मैम को इतना तक कह दिया कि ज्यादा न बोलो नही तो एक आदेश लिखवा दूगा देश के किसी भी court मे आप प्रैक्टीस नही कर पायेगी आप ...ये सब मेरे आँखो के सामने हुवा था ,72825 के जो भी मित्र उस समय supreme court के court रूम मे थे उनको याद होगा ..
justice दिपक मिश्रा ने " वीडेड आउट विथाउट माल प्रेक्टिस "
लिखकर भर्ती पूर्ण करने का आदेश दिया ..यानि अराजक तत्वो को हटाकर भर्ती पूर्ण करने का आदेश दिया .

मेरा कहने का मतलब ये नही कि 69000 मे धांधली नही हुई है .सिर्फ 20 य़ा 25 लोगो का साक्ष्य लेकर आप सिर्फ उन्हे बाहर करा सकते है ..लेकिन भर्ती रद्द कभी नही करा सकते ..10% से अधिक धांधली साबित होगा तभी भर्ती रद्द हो सकती है ...वो भी 65-60% पास लोग चैलेंज करेगे तब ..फेल condidate य़ाचिका करके कुछ नही करेगे उल्टा उनके ऊपर जुर्माना हो सकता है
C/P

69000 SHIKSHAK भर्ती रद्द केवल सिर्फ उसी परिस्थितियो मे होगी यदि आप 10% कम से कम धांधली साबित कर दे:- इसलिए टेंशन न लें भर्ती पूरी तरह सुरक्षित है Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news