Latest Updates|Recent Posts👇

13 June 2020

मोह गर्मी की छुट्टी का: शिक्षक गर्मी की(40 दिन जिसमें 6 रविवार भी है) छुट्टियों का मोह त्याग दें और 33 el की मांग करें, क्योकि ते 40 छुट्टियां कोढ़ से ज्यादा कुछ नही है किसी काम की भी नही है और बदनामी का कारण जरूर है

मोह गर्मी की छुट्टी का: शिक्षक गर्मी की(40 दिन जिसमें 6 रविवार भी है) छुट्टियों का मोह त्याग दें और 33 el की मांग करें, क्योकि ते 40 छुट्टियां कोढ़ से ज्यादा कुछ नही है किसी काम की भी नही है और बदनामी का कारण जरूर है


मोह गर्मी की छुट्टी का-

अब आप इसे संयोग कहें या फिर तुक्का पर जो कहा वो हुआ है, बस फर्क इतना है कि मैं बहुत पहले कह देता हूँ तो लोग विस्वास ही नही करते।

   जो लोग मुझसे जुड़े है उन्हें याद होगा 2 वर्ष पहले एक मुद्दा उठाया था कि अब समय आ गया है कि शिक्षक गर्मी की(40 दिन जिसमें 6 रविवार भी है) छुट्टियों का मोह त्याग दें और 33 el की मांग करें, क्योकि ते 40 छुट्टियां कोढ़ से ज्यादा कुछ नही है किसी काम की भी नही है और बदनामी का कारण जरूर है।

           अधिकारी कहतें है ये छुट्टियां आपकी नही है बच्चों की है आपको कभी भी बुलाया जा सकता है, हम शिक्षक भी इन छुट्टियों को जबरजस्ती काटते हैं, और जब शिक्षक को जरूरत होती है तो कोई छुट्टी नही होती, पर शिक्षक इस बात को समझता ही नही की गर्मी की छुट्टी से बेहतर El रहेगी।

   El मिलने फायदे ही फायदें है सबसे पहले तो यही फायदा की हर किसी की जुबान बन्द हो जाएगी कि हम डेढ़ महीने घर बैठते हैं, सबसे बड़ा फायदा जब हमें आवश्यकता होगी तब हमारे पास हमारी छुट्टियां होंगी एक और बड़ा फायदा ये है कि अगर आपके पास पूरे कार्यकाल तक 220 छुट्टी हो जाती है तो 1 वर्ष का वेतन मिल जाएगा, तो हुआ न फायदा ही फायदा, एक और बात आधे से ज्यादा शिक्षकों का शोषण ही इसी बात से होता है कि14 cl है कभी तो फसोगे, आने वाले समय मे दिक्कत और बढ़ने वाली है क्योंकि पहले तो ज्यादातर शिक्षक होम टाउन तो छोड़िए होम ब्लॉक तक मे थे तो ज्यादा दिक्कत नही आई पर अब तो लोग दूसरे जिलों में नियुक्त हैं और अब तो ट्रांसफर भी जटिल होता जा रहा है तो कैसे करेंगे 14 cl में सबकुछ।

    गर्मी की छुट्टी का लालच देखिये पिछले वर्ष भी जून में जल्दी ही स्कूल खोल दिये गए थे, अभी कोरोना काल मे लॉक डाउन था इसलिये विद्यालय बन्द थे पर अब धीरे धीरे तमाम जिलों में शिक्षकों को विद्यालय बुलाये जाने सम्बंधित आदेश आप देख सकतें हैं, जबकि शिक्षक पहले से ही राशन वितरण में, स्टेशन पर, बस स्टेशन पर हर जगह लगा रहा आज भी बच्चों के खाते संख्या इकट्ठा करना, शारदा सर्वेक्षण करना जैसी जिम्मेदारी उठा रहे हैं और नाम चल रहा कि गर्मी की छुट्टी चल रही है, अगर काम लेना है तो गर्मी की छुट्टी खत्म होने की आधिकारिक घोषणा हो, काम भी करें और छुट्टी का नाम भी रहे ये तो गलत है।

लॉक डाउन में क्या किसी विभाग की El खत्म हुई? नहीं बिल्कुल नहीं, औऱ आपकी?

आगे आने वाले वर्षों में ही धीरे धीरे किसी न किसी काम से गर्मी की छुट्टियों में बुलाया जाएगा, मै तो कहता हूँ कि शिक्षक स्वयं कहे कि हमे नही बैठना है घर जब जरूरत होगी तब दीजिये छुट्टी।

अब अपने नवाचारी साथियों से निवेदन है कि आप सरकार के साथ रोज नए नए प्रयोग करते रहतें है कोई प्रयोग ऐसा करिये की सरकार को समझ मे आ जाये कि शिक्षक को गर्मी की छुट्टी नही देनी है बल्कि EL देना ठीक होगा।

रिकॉर्ड में और समाज मे ये दर्ज है कि शिक्षक की गर्मी की छुट्टी चल रही है पर शिक्षक तो विद्यालय में है।

अब समय आ गया है गर्मी की छुट्टी रद्द कराने और el शुरू कराने का।

सभी संघो के पदाधिकारियों से निवेदन है कि आप विद्यालय खुलने पर अर्न लीव की आवाज बुलंद करें।

मोह गर्मी की छुट्टी का: शिक्षक गर्मी की(40 दिन जिसमें 6 रविवार भी है) छुट्टियों का मोह त्याग दें और 33 el की मांग करें, क्योकि ते 40 छुट्टियां कोढ़ से ज्यादा कुछ नही है किसी काम की भी नही है और बदनामी का कारण जरूर है Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news