Latest Updates|Recent Posts👇

03 May 2020

ऑनलाइन पढ़ाई और कैरियर को लेकर विद्यार्थियों की उलझने दूर किये विशेषज्ञों ने

ऑनलाइन पढ़ाई और कैरियर को लेकर विद्यार्थियों की उलझने दूर किये विशेषज्ञों ने


ऑनलाइन शिक्षा के लिए छात्रों के कई सवाल थे कि  के हयूमनिटीज के बाद सीडीएस में सिलेक्शन की कितनी संभावना है तो किसी ने पूछा क्या 12वीं के बाद बिना एंट्रेंस के सीधे इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला मिल सकता है। किसी बच्चे का सवाल था कि गणित के साथ 12वीं के पास की तो सेना में जाने की कितने अवसर हैं, कोई जानना चाह रहा था कि


लाकडाउन खुलने के बाद परीक्षा की तैयारी मे कितना समय लगेगा। यूपी बोर्ड के रिजल्ट को लेकर सवाल हो या रिप्लेसमेंट को लेकर दुविधा को विशेषज्ञों ने बच्चों के हर सवाल का जवाब तसल्ली से समझा कर दिया। जहां करीब 150 से ज्यादा छात्रों ने सवाल किए तो दूसरे दिन शनिवार को 250 से ज्यादा विद्यार्थियों ने पूछे अपने जवाब। यह कार्य अमर उजाला पेपर के सौजन्य से हुआ था।

ऑनलाइन पढ़ाई और कैरियर को लेकर विद्यार्थियों की उलझने दूर किये विशेषज्ञों ने Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news