Latest Updates|Recent Posts👇

03 May 2020

बीडीओ के रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर बड़ा विवाद, प्रतियोगी छात्रों ने सीएम को किए हजारों ट्वीट

बीडीओ के रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर बड़ा विवाद, प्रतियोगी छात्रों ने सीएम को किए हजारों ट्वीट


खंड विकास अधिकारी के रिक्त पदों को प्रतिनियुक्ति से भरे जाने के निर्णय को लेकर विवाद बढ़ गया है। मुख्य सचिव के इस आदेश के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है। बीडीओ के पद भरे जाने की प्रक्रिया में भ्रष्टाचार की आशंका जताते हुए छात्रों ने केंद्रीय सतर्कता आयोग को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है। मुख्य सचिव की ओर से जारी पत्र में कहा गया कि बीडीओ के 336 पद भरे जाएंगे।

 इसके लिए उत्तर प्रदेश ग्राम विकास विभाग राजपत्रित अधिकारी सेवा नियमावली 1991 में संशोधन का निर्णय लिया गया है। इस मामले में मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग की है। वहीं प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी एवं छात्रों की ओर से केंद्रीय सतर्कता आयोग को भेजे गए पत्र में कहा गया कि 1 अगस्त 2017 को शासन की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से वीडीओ के रिक्त पदों पर भर्ती की जाए

बीडीओ के रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर बड़ा विवाद, प्रतियोगी छात्रों ने सीएम को किए हजारों ट्वीट Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news