Latest Updates|Recent Posts👇

11 May 2020

69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती परीक्षा के दो प्रश्नों को लेकर विवाद गहराया, कुछ अभ्यर्थी आंसर—की से असंतुष्टह है अब वो न्यायालय की शरण मे जाने की तैयारी

69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती परीक्षा के दो प्रश्नों को लेकर विवाद गहराया, कुछ अभ्यर्थी आंसर—की से असंतुष्टह है अब वो न्यायालय की शरण मे जाने की तैयारी


PNP कार्यालय ने शनिवार को आपत्तियों का निस्तारण करते हुए संशोधित अंतिम उत्तरमाला जारी कर दी। लेकिन कुछ अभ्यर्थी इससे भी संतुष्ट नहीं हैं। बलिया के ललित मोहन सिंह के अनुसार बुकलेट सीरीज बी के प्रश्न संख्या 14 'निम्नलिखित में से कौन-सा एक सामाजिक प्रेरक है' का जवाब विषय विशेषज्ञों ने आत्म-गौरव माना है।


जबकि राज्य शिक्षा संस्थान की ओर से तैयार बीटीसी प्रथम सेमेस्टर बाल विकास एवं सीखने की प्रक्रिया में इसका जवाब प्रेम माना गया है। बी सीरीज के ही प्रश्न संख्या 74 में पूछा है 'भारत में गरीबी का आंकलन किस आधार पर किया जाता है।' इसका जवाब विषय विशेषज्ञों ने परिवार का उपभोग व्यय माना है। जबकि एनसीईआरटी की कक्षा 11 की किताब के अनुसार प्रति व्यक्ति व्यय सही जवाब होना चाहिए। इन दोनों प्रश्नों पर अभ्यर्थियों ने साक्ष्यों के साथ आपत्ति दर्ज कराई थी।

हालांकि विषय विशेषज्ञों की रिपोर्ट पर इन्हें खारिज कर दिया गया। संशोधित उत्तरमाला से असंतुष्ट अभ्यर्थी हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने हिन्दी साहित्य के तीन प्रश्नों को पाठ्यक्रम से बाहर का मानते हुए उन्हें हटा दिया है।

69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती परीक्षा के दो प्रश्नों को लेकर विवाद गहराया, कुछ अभ्यर्थी आंसर—की से असंतुष्टह है अब वो न्यायालय की शरण मे जाने की तैयारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news