Latest Updates|Recent Posts👇

13 May 2020

69000 SHIKSHAK BHARTI में पास-फेल से उठा पर्दा, शिक्षक चयन को पूरी पिक्चर बाकी, शुरू होगा अंकों का खेल: एकेडमिक मेरिट अंक भी होगी अहम

69000 SHIKSHAK BHARTI में पास-फेल से उठा पर्दा, शिक्षक चयन को पूरी पिक्चर बाकी, शुरू होगा अंकों का खेल: एकेडमिक मेरिट अंक भी होगी अहम


तय कटऑफ अंक न पाने वाले वर्गवार अभ्यर्थी शिक्षक बनने की दौड़ से बाहर हो चुके हैं। परीक्षा संस्था की वेबसाइट बुधवार को इसे और स्पष्ट कर देगी। अगली जंग अब सफल अभ्यर्थियों के बीच छिड़ने जा रही है।

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक का चयन एकेडमिक मेरिट से होता रहा है लेकिन योगी आदित्यनाथ ने चयन का माध्यम लिखित परीक्षा बनाया। यह दूसरी भर्ती है जिसमें 69000 शिक्षकों का चयन होने जा रहा है। यह 68500 शिक्षक भर्ती से बिल्कुल अलग है, क्योंकि पहली लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की तादाद भर्ती के कुल पदों से काफी कम 41556 ही थी, इसलिए शिक्षक चयन के लिए गुणांक का कोई मायने नहीं था। जबकि दूसरी 69000 भर्ती में सफल होने वालों की संख्या दोगुने से अधिक है इसलिए चयन का पूरा दारोमदार गुणांक पर ही निर्भर है। परिषद की ओर से सभी सफल अभ्यर्थियों का गुणांक उनकी अब तक की मेरिट के अनुसार तय होगा। इसमें सबसे आगे रहने वाले अभ्यर्थी ही शिक्षक बन सकेंगे।

69000 SHIKSHAK BHARTI में पास-फेल से उठा पर्दा, शिक्षक चयन को पूरी पिक्चर बाकी, शुरू होगा अंकों का खेल: एकेडमिक मेरिट अंक भी होगी अहम Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news