Latest Updates|Recent Posts👇

13 May 2020

69000 शिक्षक भर्ती में 8000 से अधिक शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक बनना तय, लेकिन कटआफ 40—45 रहता तो लगभग 40000 शिक्षामित्र सहायक अध्यापक बनना तया था

69000 शिक्षक भर्ती में 8000 से अधिक शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक बनना तय, लेकिन कटआफ 40—45 रहता तो लगभग 40000 शिक्षामित्र सहायक अध्यापक बनना तया था


69000 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में आठ हजार से ज्यादा शिक्षामित्रों ने पास होकर अपनी भर्ती लगभग सुनिश्चित कर ली है। अधिकतम 25 अंकों के भारांक (वेटेज) के साथ शिक्षक भर्ती की मेरिट में ज्यादातर शिक्षामित्र अपनी जगह बनाने में सफल रहेंगे। शिक्षक भर्ती में 8018 शिक्षामित्रों ने सफलता हासिल की है। इस परीक्षा में टीईटी पास 45357 शिक्षामित्र बैठे थे। शिक्षामित्रों को प्रतिवर्ष सेवा के ढाई अंक भारांक दिया जाएगा और अधिकतम 25 अंकों का भारांक तय किया गया है।

दसवीं, बारहवीं, स्नातक व शिक्षक-प्रशिक्षण के 10-10 फीसदी अंक और 60 फीसदी अंक लिखित परीक्षा के जोड़ने के बाद शिक्षामित्रों को 25 अंक अलग से दिए जाएंगे। सभी शिक्षामित्र अधिकतम वेटेज यानी 25 अंक पाने की श्रेणी में आते हैं। शिक्षामित्रों की यह सफलता इसलिए बड़ी मानी जा रही है कि इनकी नियुक्तियां 2010 से पहले हुई हैं और ये बहुत समय से पढ़ाई से दूर हैं।

69000 शिक्षक भर्ती में 8000 से अधिक शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक बनना तय, लेकिन कटआफ 40—45 रहता तो लगभग 40000 शिक्षामित्र सहायक अध्यापक बनना तया था Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news