Latest Updates|Recent Posts👇

04 March 2020

69000 शिक्षक भर्ती के संबंध में BTC लीगल टीम की FB POST

69000 शिक्षक भर्ती के संबंध में BTC लीगल टीम की FB POST


#शिक्षक_भर्ती_69000🚩🚩

दोस्तों नमस्कार 🙏🙏

जैसा कि आप सबको पता है कि एक लंबे समय के संघर्ष और लगभग 1 साल की सुनवाइयों के बाद 69000 शिक्षक भर्ती का आर्डर कल रिजर्व हो गया है।✊✊
चूंकि कल रिज्वाइन्डर पर बहस के दौरान मोस्ट सीनियर अधिवक्ता #कालिया_सर ने जज साहब से यह कहा था कि आप मेरे द्वारा फाइल किये गए #रिटेन_सबमिशन और मेरे #कम्पाइलेशन पर ध्यान दीजियेगा साथ ही यह भी कहा था कि उनके द्वारा एक और रिटेन सबमिशन फाइल किया जायेगा। जिसपर माननीय जज साहब पंकज जायसवाल ने पूरी तरह से सहमति दी थी और बेंच सेक्रेटरी से कहा था कि इनके रिटेन व कम्पाइलेशन को अलग रखकर उसपर ध्यान दिया जाए।🎯

इसी क्रम में कालिया सर के द्वारा लिखवाया गया और उनके यहां से कल देर रात तैयार किया हुआ उनका #दूसरा_रिटेन_आर्गुमेंट आज हाईकोर्ट के #रजिस्ट्री_ऑफिस में फाइल कर दिया गया।✌️✌️

चूंकि कालिया सर, विपक्ष के सभी सीनियर्स की बहस के दौरान उपस्थित रहे है और उन्होंने सबकी बहस ध्यान से सुनी है। इसलिए उनके इस रिटेन सबमिशन में बहुत से ऐसे तथ्य और बिंदु सम्मिलित किये गए है जो समय आभाव के कारण कालिया सर कोर्ट में नही रख पाए और न ही किसी अन्य सीनियर अधिवक्ता ने कोर्ट में रखा था।✊✊

इसके साथ ही टीम के दूसरे सीनियर #अनिल_तिवारी जी के रिटेन सबमिशन कि तैयारी भी चल रही है और आप सबका सहयोग मिला तो पूरी उम्मीद है कि आज देर रात तक समस्त बिंदुओं और आर्डर को समाहित करते हए कल तक हर हाल में उसे भी #हाईकोर्ट_रजिस्ट्री_आफिस में फाइल कर दिया जाएगा।🎯🎯

साथ ही आज रजिस्ट्री आफिस से पता करने पर यह भी जानकारी मिली कि अभी #सरकार का रिटेन सबमिशन जमा नही हुआ है। चूंकि कल कोर्ट अचानक से व समय से पहले से उठ जाने के कारण सरकारी अधिवक्ता अभिनव त्रिवेदी जी सरकार का रिटेन कोर्ट में सबमिट नही कर पाए थे। जिसे सम्भवतः उनके द्वारा कल जमा किया जाएगा। जैसे ही #सरकार_का_रिटेन_सबमिशन जमा होने की सूचना प्राप्त होती है, आप सबको सूचित कर दिया जाएगा। साथ ही आप सबको सरकार और अपने सारे रिटेन सबमिशन ग्रुप में उपलब्ध करवा दिए जायेंगे।⏰⏰

साथियों सब कुछ सकारात्मक जरूर है पर फिर भी हमारी टीम अंतिम समय पर कोई कोर-कसर बाकी नही रखना चाह रही है। टीम का हर सम्भव प्रयास है कि डबल बेंच से 7 जनवरी 2019 का 60-65% कट ऑफ का शासनादेश बहाल किया जाए और हम सब जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र लेकर अपने विद्यालय में हों।🙏🙏

#बीटीसी_लीगल_टीम 🚩🚩

#धन्यवाद 😊🙏

69000 शिक्षक भर्ती के संबंध में BTC लीगल टीम की FB POST Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news