69000 शिक्षक Bharti मामले में सभी पक्षकारों सहित सरकार का भी लिखित सबमिशन सबमिट का कार्य हुआ पूर्ण, अब बस जजमेंट का इंतजार
69000 शिक्षक भर्ती 2019 सभी पक्षों की सुनवाई 3 मार्च 2020 में पूर्ण हो गई थी। पंकज कुमार जयसवाल जी ने 6 मार्च तक सभी पक्षों को अपना लिखित सबमिशन न्यायालय में दाखिल करने के लिए कहा था और सभी पक्षों का लिखित सबमिशन आज दाखिल कर दिया गया है। संभवत होली में आर्डर लिख लिया जाएगा
कोर्ट नम्बर 1 के बेन्च सेक्रेटरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने केस स्पेशल अपील 156/2019 की सभी गतिविधियां समाप्त हो चुकी हैं और सभी फाइलें कोर्ट से हट गई हैं। अब बस ईश्वर से अपने पक्ष में आर्डर की प्रार्थना करें।👏