Latest Updates|Recent Posts👇

20 July 2025

मानव सम्पदा पोर्टल पर ऑनलाइन नोटिस/कार्यवाही के सम्बंध में

 मानव सम्पदा पोर्टल पर ऑनलाइन नोटिस/कार्यवाही के सम्बंध में


शासन के निर्देशानुसार जनपद में विभिन्न कारणों से कार्मिकों को जारी की जाने वाले अनुशासनात्मक आदेश (वेतन रोकने, अनाधिकृत अनुपस्थिति, वित्तीय अनियमितता, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना, विद्यालयों के अनियमित संचालन आदि की कार्यवाहियां) ऑनलाइन जारी किए जा रहे हैं जिनके निस्तारण के अभाव में अब सेवा संबंधी सुविधाएं प्रभावित होंगी। अतः संज्ञान आने पर यथाशीघ्र ऑनलाइन मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से ही नोटिस/आदेश का जवाब भेज कर निस्तारण होने तक नजर बनाए रखें।



* पोर्टल पर दर्ज की जाने वाली डिपार्टमेंटल प्रोसीडिंग Factsheet P2 पर भी प्रदर्शित होती है, जो पब्लिक विंडो है और कार्मिक के सेवा इतिहास को दूषित करती है, कृपया इससे बचें।

मानव सम्पदा पोर्टल पर ऑनलाइन नोटिस/कार्यवाही के सम्बंध में Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news