शिक्षकों की पिटाई से आहत कक्षा सात के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी
मुरादाबाद। गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के कैल गांव में शिक्षकों की पिटाई से आहत कक्षा सात के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। एक शिक्षक छात्र को घर से बुलाकर स्कूल ले गया था। यहां उसको कमरा बंदकर दो शिक्षकों समेत तीन लोगों ने बेरहमी से पीटा।
कमरे के बाहर छात्र की मां उसको छोड़ने की गुहार लगाती रही, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। छात्र के परिजनों ने आरोपी शिक्षकों समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्र के गांव कैल निवासी भूरे सिंह का 13 वर्षीय बेटा दानवीर गांव के ही निजी स्कूल में कक्षा सातवीं का छात्र था। सोमवार सुबह को स्कूल का एक शिक्षक छात्र के घर पहुंचा और उसको घर से बुलाकर ले गया।