Latest Updates|Recent Posts👇

20 August 2023

गाड़ी चलाते समय अचानक ब्रेक फेल हो जाए तो, इन ट्रिक से आप आसानी से गाड़ी रोककर अपनी एवं दूसरों की ज़िन्दगी बचा सकते हैं

 गाड़ी चलाते समय अचानक ब्रेक फेल हो जाए तो, इन ट्रिक से आप आसानी से गाड़ी रोककर अपनी एवं दूसरों की ज़िन्दगी बचा सकते हैं


अगर आप कार चालक हैं एवं गाड़ी चलाते समय अचानक ब्रेक फेल हो जाए तो आप घबराएं नहीं, हमारे द्वारा बताये इन ट्रिक से आप आसानी से गाड़ी रोककर अपनी एवं दूसरों की ज़िन्दगी बचा सकते हैं।

• सबसे पहले खुद को शांत रखें। क्योंकि लोग अक्सर ऐसे समय घबरा जाते हैं। ऐसे समय में संयम का परिचय दें। अगर आप घबरा गए तो फिर कार को रोकने के लिए जरूरी तरीकों पर ध्यान नहीं दे पाएंगे।

• कार को कंट्रोल करने की कोशिश करें और इस दौरान तत्काल कार के हैजर्ड लाइट्स (Hazard Lights) को तुरंत ऑन कर दें. सड़क पर चल रहे अन्य लोगों को चेतावनी देने के लिए हॉर्न बजाते रहे हैं। हो सकता है, उन लोगों में से कोई आपकी स्थिति को समझ जाए और वाहन के रास्ते में न आए।

• तेज गति से चल रहे आपकी कार के ऐक्सेलेटर पर से पैर हटा लें और फिर धीरे-धीरे स्टीयरिंग को कंट्रोल करते हुए सामने जा रही गाड़ी से टकराने से बचें और जैसे ही स्पीड थोड़ी भी कम हो तो फिर धीरे-धीरे हैंडबैंक को ऊपर उठाएं। चूंकि यह जोखिम भरा कदम है, ऐसे में विशेष ध्यान रखें।

• आप अगर मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कार चला रहे हैं, तो डाउनशिफ्ट आपकी कार की स्पीड को कम करने में मददगार साबित हो सकता है। बिना स्किप किए आप गियर्स को डाउनशिफ्ट करें। यह आपको गियर बदलने के कारण इंजन ब्रेकिंग की मदद से कार की स्पीड कम करने में मदद करेगा। इससे आप उस स्पीड तक नीचे आ सकेंगे, जहां आप पूरी तरह से हैंड-ब्रेक लगा सकते हैं। हालांकि, जब कोई उपाय न हो, तभी आप इसपर ध्यान दें।



• ब्रेक पेडल को जल्द से जल्द पंप करें। ऐसा करने से हो सकता है कि यह ब्रेक को आंशिक रूप से जोड़ने के लिए हाइड्रोलिक दबाव का निर्माण करे और इससे कार की स्पीड कम हो जाए।

• कई बार लोग घबराहट की स्थिति में सोचते हैं कि, कार का इग्निशन ऑफ कर देने से सबकुछ ठीक हो जाएगा। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है, ब्रेक फेल होने की स्थिति में कार का इंजन भूलकर भी बंद न करें। इंजन को बंद करने से आप इंजन ब्रेकिंग खो देंगे। इसके अलावा पावर स्टीयरिंग पर भी आपका नियंत्रण नहीं रहेगा। इसके अलावा स्टीयरिंग व्हील लॉक भी हो सकता है। इसलिए कार के रुकने से पहले तक आप इंजन को चालू रखें।


गाड़ी चलाते समय अचानक ब्रेक फेल हो जाए तो, इन ट्रिक से आप आसानी से गाड़ी रोककर अपनी एवं दूसरों की ज़िन्दगी बचा सकते हैं Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news