आगनबाड़ी केंद्रों की हालत कही केंद्र तबेला बना हुआ है और उसमें पशुओं को बांधा जाता है तो किसी जगह ताले लटके रहते है
बागपत बच्चों के स्कूल में कदम रखने से पहले प्री प्राइमरी शिक्षा देने की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी केंद्रों की होती है। मगर यहां आंगनबाड़ी केंद्रों की हालत बदहाल है और सबकुछ अव्यवस्थित है। किसी जगह आंगनबाड़ी केंद्र तबेला बना हुआ है और उसमें पशुओं को बांधा जाता है तो किसी जगह ताले लटके रहते है। कार्यकर्ताओं को मजबूरी में अपने घरों में एक कमरे में केंद्र चलाना पड़ रहा है। किसी जगह पर पोषाहार देकर घंटों पहले ही बच्चों को घर भेज दिया जाता है
गौरीपुर का आंगनबाड़ी केंद्र में पशु बांधे जा रहे: गौरीपुर में तीन बागपत की खबरों से सतत जुड़े रहने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करें।
आंगनबाड़ी केंद्र है, जिनमें एक को यमुना के किनारे श्मशान घाट के पास बनाया गया है उस आंगनवाड़ी केंद्र का ताला ही नहीं खुलता है। केंद्र के अंदर पशुओं को बांधा जाता है। अन्य दो केंद्रों के लिए भवन नहीं होने के कारण एक कार्यकर्ता अपने घर के एक कमरे में केंद्र चलाती है। उसमें ही दोनों केंद्रों के बच्चे बुलाए जाते है और कोई सुविधा नहीं होने