बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक नेताओं ने बीएसए से मुलाकात कर शिक्षकों का प्रमोशन मांगा
प्रतापगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक नेताओं ने बीएसए से मुलाकात कर शिक्षकों का प्रमोशन मांगा है। शिक्षक नेताओं का कहना है कि छह वर्ष से सहायक अध्यापकों का प्रमोशन नहीं हुआ है।
उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल और जिला मंत्री विनय सिंह ने सोमवार को बीएसए से मुलाकात कर शिक्षकों के प्रमोशन की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि छह साल से शिक्षकों को पदोन्नति नहीं मिली है। अधिकांश सहायक अध्यापक ऐसे हैं, हैं. जो प्रधानाध्यापक के सेवानिवृत्त होने के बाद हेडमास्टर की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं।