Latest Updates|Recent Posts👇

02 October 2020

UPTET 2019 की सुनवाई जल्द अर्जेन्सी एप्लिकेशन डाला गया 3 नम्बर बढ़ने की प्रबल संभावना: Bunty Pandey

UPTET 2019 की सुनवाई जल्द अर्जेन्सी एप्लिकेशन डाला गया 3 नम्बर बढ़ने की प्रबल संभावना: Bunty Pandey


सभी साथियों को नमस्कार,
जय श्री राम,वन्दे मातरम,
भारत माता की जय
मैं बंटी पाण्डेय आप लोगों को अवगत कराना चाहूंगा यूपीटेट 2019 में इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका पड़ी हुई है और लखनऊ खंडपीठ में भी याचिका पड़ी हुई है।जिसकी सुनवाई हो नही पा रही है।आपको बताना चाहूंगा जो याचिका लखनऊ खंडपीठ में है उसकी सुनवाई के लिए अर्जेंसी एप्लिकेशन लगवा दिया है।
याचिका संख्या 3659/2020 शैलेश कुमार के नाम से है जिसके  अधिवक्ता गणेश मिश्रा जी हैं। उम्मीद है जल्द सुनवाई होगी।अपने उत्तर प्रदेश के सभी भाइयों और बहनों का यूपी टेट का रिजल्ट जो 2 या 3 नंबर से रुक रहे हैं उन्हें पास कराने का कार्य किया जाएगा ।सारी गलती pnp की है भुगतना पड़ता है विद्यार्थियों को,हमारे भाई बहनों को, तो आपको बताना चाहेंगे जो भी भाई बहन 2 या 3 नंबर से रुक रहे हैं उन्हें 2019 टेट सर्टिफिकेट दिलाने का कार्य करूंगा,और खुशी की बात ये है दो नंबर आपके फिक्स हो चुके हैं और बाकी जो प्रश्न बच रहे हैं उन पर भी मेरी पूरी कोशिश रहेगी तन मन धन सबसे अपने भाइयों और बहनों का कल्याण करवा सकूं और पूरी रणनीति के साथ साम-दाम-दंड-भेद जिस भी तरीके से हो सकेगा आप लोगों के हित के लिए मैं कार्य करूंगा।

आपको बताना चाहूंगा जज साहब 2 अंक कॉमन देने की चर्चा कर चुके है। जिसके दो विकल्प pnp ने सही माने है। वो ये प्रश्न है।
1- अशनि शब्द है ?
नपुंसक लिंग
स्त्रीलिंग
पुल्लिंग
उपयुक्त सभी
2- भारत मे थारू जनजाति कहाँ निवास करती है?
उत्तराखंड
उत्तरप्रदेश के तराई क्षेत्र में
थार मरुस्थल में
झारखंड में
इन दो प्रश्न पर कॉमन नंबर शत प्रतिशत मिलेगा। बाकी इन प्रश्नों पर नंबर मिलने की उम्मीद ज्यादा है ।
3-निम्नलिखित में कौन सा पुल्लिंग है?
कढ़ी
चील
संतान
सरसों
4-स्वतंत्र रूप से भूमि में रहने वाला अवायवीय जीवाणु जिसमें नाइट्रोजन स्थिरीकरण की क्षमता होती है,वह है?
क्लस्टरीडियाम
राइजोबियम
एजोटोबैक्टर
विब्रियो
बाकी इन प्रश्नो पर संसय बना हुआ है।
5-अनुच्छेद 356 का प्रथम प्रयोग कब और कहाँ हुआ था?
जम्मू और कश्मीर 1956
केरल 1959
बिहार 1958
मध्य प्रदेश 1957
6- निम्न लिखित मे से किस प्रदेश में रेडियर पाया जाता है ?
मानसून
गर्म मरुस्थल
टुंड्रा प्रदेश
टैगा
7- सुमेल कीजिये।
राष्ट्र भाषा प्रचार समिति 1936 है जबकि प्रश्न में है ही नही
आपका शुभाकांक्षी- Bunty Pandey

UPTET 2019 की सुनवाई जल्द अर्जेन्सी एप्लिकेशन डाला गया 3 नम्बर बढ़ने की प्रबल संभावना: Bunty Pandey Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news