Latest Updates|Recent Posts👇

06 October 2020

PRIMARY KA MASTER: बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों पर अंतर्जनपदीय तबादले पर आ सकता है संकट , 12 अक्टूबर को होगी प्रकिया पर स्टे की मांग

PRIMARY KA MASTER: बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों पर अंतर्जनपदीय तबादले पर आ सकता है संकट , 12 अक्टूबर को होगी प्रकिया पर स्टे की मांग


कल हुई सुनवाई हुई जिसमें सरकारी वकील और कोर्ट बदल गयी है ,जिसके कारण सरकारी वकील को इस केस के बारे में कुछ नही पता था पूर्व में काउंटर माँगा था कोर्ट ने लेकिन कोविड के कारण दाखिल नही किया सरकार ने ।जब आज पुनः काउंटर की बात हुई तो सरकारी वकील ने कहा मैं इस केस में नया हू मुझे इस मुद्दे में कोई जानकारी नही है अधिकारियों से चर्चा के बाद ही काउंटर दाखिल हो पायेगा। सरकारी वकील 15 दिन की तारीख के चक्कर मे थे कि कैसे भी लिस्ट निकल जाए लेकिन अधिवक्ता सीमांत सिंह द्वारा इसका विरोध किया गया और कोर्ट को पुनः बताया गया कि 15 को सूची जारी हो रही है इससे हमारे 15000 शिक्षक प्रभावित होंगे। तब कोर्ट द्वारा 12 अक्टूबर का समय काउन्टर और जवाब लगाने का दिया है 12 को यदि सरकार द्वारा काउंटर नही लगाया जाता तो पुनः स्टे प्रे होगी और मुझे भरोशा है कि 12 को यदि काउंटर से भागते है तो स्टे मंजूर कर सकते है जज साहब।ये है कल की कार्यवाही थी।

Note:- अभी डेट कंफर्म नहीं हुई है।

PRIMARY KA MASTER: बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों पर अंतर्जनपदीय तबादले पर आ सकता है संकट , 12 अक्टूबर को होगी प्रकिया पर स्टे की मांग Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news