Latest Updates|Recent Posts👇

10 October 2020

चुनाव प्रचार करने अमरोहा पहुंचे परिषदीय गुरुजी पर गिरी गाज, विभागीय धन को फर्म के नाम का चेक न काटकर खुद के नाम का चेक काट कर धनराशि का गबन किया है, इसपर उनके निलंबन की कार्रवाई हुई

 चुनाव प्रचार करने अमरोहा पहुंचे परिषदीय गुरुजी पर गिरी गाज, विभागीय धन को फर्म के नाम का चेक न काटकर खुद के नाम का चेक काट कर धनराशि का गबन किया है,  इसपर उनके निलंबन की कार्रवाई हुई


संभल। अमरोहा की नौगावां सीट पर विधानसभा का चुनाव है। इस उपचुनाव में प्रत्याशी का प्रचार करने सैमली उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक पहुंचे। इसकी जानकारी विभाग को हुई तो जबाव तलब किया लेकिन जबाव नहीं मिला। इसे लेकर निलंबन की कार्रवाई की गई।



सहायक अध्यापक मनोहर यादव नौगावां सीट पर उपचुनाव के दौरान एक राजनीतिक पार्टी का प्रचार करने पहुंचे थे। इसकी फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसकी जानकारी विभाग को हुई तो जबाव तलब किया लेकिन जबाव नहीं मिला। खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सक्सेना ने बताया कि शिक्षक द्वारा चुनाव प्रचार किया गया। यह कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन है। इसी क्रम में निलंबन की कार्रवाई हुई। उनको बहजोई के कंपोजिट विद्यालय में संबद्ध कर दिया गया है। दूसरी कार्रवाई गांव बैटला स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सूरज सिंह पर हुई है। इन्हें गबन के आरोप में निलंबित किया गया है। आरोप है कि प्रधानाध्यापक ने विद्यालय प्रागंण में लगे पेड़ कटवा दिए और धन का गबन कर लिया। प्रधान के साथ मिलकर विद्यालय के गेट को गायब करना और विभागीय धन को फर्म के नाम का चेक न काटकर खुद के नाम का चेक काट कर धनराशि का गबन किया है। इसपर उनके निलंबन की कार्रवाई हुई। उन्हें गांव कैलादेवी उच्च प्राथमिक विद्यालय में संबंद्ध कर दिया है।

चुनाव प्रचार करने अमरोहा पहुंचे परिषदीय गुरुजी पर गिरी गाज, विभागीय धन को फर्म के नाम का चेक न काटकर खुद के नाम का चेक काट कर धनराशि का गबन किया है, इसपर उनके निलंबन की कार्रवाई हुई Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news