Latest Updates|Recent Posts👇

02 September 2020

PRIMARY KA MASTER: पोर्टल बता देगा कितनी देर टीचर ने बच्चो को पढ़ाया है

PRIMARY KA MASTER: पोर्टल बता देगा कितनी देर टीचर ने बच्चो को पढ़ाया है


 
कोविड-49 के चलते बेसिक विभाग के सभी परिषदीय स्कूल भले ही बंद चल रहे हों, लेकिन विभाग स्कूल खुलने के बाद'की तैयारियों को और बेहतर बनाने में जुटा है। इसके लिए नित नए शी िवाओ पर फोकस किया जा 'रहा है। पढ़ाई को रूचिकर-तरीके से पढ़ाने के लिए तैयार हुए 'दीक्षा एप' की मानीटरिंग को लेकर भी व्यवस्था बनाई जारही है, से यह पता चल सकेगा कि बच्चों को कितनी देर तक इस एप के मदद से क्लासरूम में पढ़ाया गया। टीचर ने बच्चों को पढ़ाया

 बेसिक विभाग स्तर से मानव संपदा पोर्टल से अब दीक्षा एप को जोड़ा जारहा है। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद एप के प्रयोग की टाइमिंग का पता बड़ी आसानी से चल सकेगा। विभागीय स्तर से सभी सहायक अध्यापकों को दीक्षा एपडाउनलोड करने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। है अब इसे मानव संपदा पोर्टल से जोड़ने के बाद इसके माध्यम से शिक्षक जितनी देर दीक्षा एप के माध्यम से बच्चों को पढ़ाएंगे, उसंकी ठाइमिंग उनकी आईडी पर सेव हो जाएगी। इससे यह. पता चलेगा कि किस शिक्षक ने कितनी देर तक बच्चों को किसविधा के माध्यम, से पढ़ाया।

PRIMARY KA MASTER: पोर्टल बता देगा कितनी देर टीचर ने बच्चो को पढ़ाया है Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news