Latest Updates|Recent Posts👇

22 August 2020

दिक्षा एप को अब मानव सम्पदा पोर्टल से जोड़ दिया गया है, इस प्रॉसेस को फॉलो करें

दिक्षा एप को अब मानव सम्पदा पोर्टल से जोड़ दिया गया है, इस प्रॉसेस को फॉलो करें


दिक्षा एप को अब मानव सम्पदा पोर्टल से जोड़ दिया गया है

*Gmail User's Only* --Gmail से जिसने दिक्षा एप पर एकाउंट बनाया था इस प्रॉसेस को फॉलो करें:

पुराना दिक्षा एप को डिलीट करके नया दिक्षा एप इंस्टॉल करें,
दिक्षा एप पर लॉगिन करके प्रोफ़ाइल बनाए,
उसके बाद होम पेज पे सबसे नीचे की तरफ दाहिने तरफ
*प्रोफ़ाइल* पर ok करें,
*लॉगिन* पर क्लिक करें फिर
सबसे नीचे
*Login with state system*
 पर क्लिक करें,
*State* सेलेक्ट करें
*Submit* पर किल्क करें,
मानव सम्पदा का पोर्टल दिखाई देगा,
मानव सम्पदा का
user Name(यूजर आईडी) और
मानव सम्पदा का पासवर्ड और
कैप्चा दर्ज करें
फिर
*Login* पर किल्क करें,
फिर एक पेज आएगा,
अगर आपने दिक्षा एप का एकाउण्ट ईमेल आईडी से बनाया है तो यहां पर आप
*ईमेल एड्रेश*
को सेलेक्ट करें,
फिर,
I understand and accept the Diksha terms of use के गोले पर टिक करें,
*Submit* पर क्लिक करे,
फिर एक OTP आएगा, OTP को दर्ज कर
*SUBMIT* पर क्लिक करें,
फिर
*Merge*---पर ही क्लिक करें(जो प्रशिक्षण दीक्षा एप पर किये है वो सब आ जायेगा),
*sign in with google*
पर क्लिक करे,
एकाउंट सेलेक्ट करें जो दीक्षा एप एकाउंट पर था।।
अब आपकी प्रोफ़ाइल कम्प्लीट हो गई है। प्रोफाइल पर 48 घण्टे में नाम के पहले अक्षर के जैसे मेरा नाम Appp है तो *A* के ऊपर ✅ ग्रीन टिक मार्क बन कर आ जायेगा।

दिक्षा एप को अब मानव सम्पदा पोर्टल से जोड़ दिया गया है, इस प्रॉसेस को फॉलो करें Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news