Latest Updates|Recent Posts👇

24 July 2020

मानव संपदा पोर्टल पर कौन-कौन सा डाक्यूमेंट अपलोड करना है, एक बात समझने की है जो डाक्यूमेंट नियुक्ति के समय दिया गया था वही अपलोड करना है बाकी उसी डाक्यूमेंट में से कुछ का ऑप्शन नही है अपलोड करने का, जिसका ऑप्शन है उसे अपलोड करें, औऱ जिसका ऑप्शन ही नही है उसे छोड़ दें

मानव संपदा पोर्टल पर कौन-कौन सा डाक्यूमेंट अपलोड करना है, एक बात समझने की है जो डाक्यूमेंट नियुक्ति के समय दिया गया था वही अपलोड करना है बाकी उसी डाक्यूमेंट में से कुछ का ऑप्शन नही है अपलोड करने का, जिसका ऑप्शन है उसे अपलोड करें, औऱ जिसका ऑप्शन ही नही है उसे छोड़ दें

👉 वेबसाइट- www.ehrms.upsdc.gov.in
10Th--2,12th--2, Graduation-- 2, MA--2,Bed--2, TET/CTET--1, PAN--1, DL--1,
आधार कार्ड, नियुक्ति पत्र इसका ऑप्शन नही है।।

  👉 Sbtc/Vbtc
सर्टिफिकेट के सम्बंध में
        72825 या जो भी अन्य भर्ती के शिक्षक साथी है और 6 महीने की ट्रेनिंग किये है उन्हें सर्टिफिकेट मिला हुआ है।
मानव सम्पदा पोर्टल पर इस सर्टिफिकेट को अपलोड-- करने के लिए अब तक इसका अलग से कोई ऑप्शन नही है।
अतः इसे BTC के प्रॉसेस में में ही अपलोड करें, देखे पूरा प्रॉसेस:।

👉Document type.... सर्टिफिकेट
👉Qualification name... सर्टिफिकेट कोर्स
👉Stream/speciality..... BTC
👉Issue Date.... जो तारीख दी गई हो,हालांकि इश्यू डेट जरूरी नही है इसे छोड़ा भी जा सकता है।
👉Issuing Authority...इस कॉलम में आप vbtc/sbtc,परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज दर्ज करें, क्योंकि इस सर्टिफिकेट को PNPद्वारा ही जारी किया जाता है इसलिए इसका नाम लिखा जाएगा।।
👉Document file-- vbtc की pdf/jpg बनाकर अपलोड,

9452965245
📝अशोक द्विवेदी
वि. ख कोरांव प्रयागराज



पार्ट------  ०१

Pan Card Update
Issue Date-इश्यू डेट पैन कार्ड जारी करने की तिथि कैसे पता करें,
कुछ शिक्षक साथियो के पैन कार्ड नम्बर पर उनका इश्यू डेट दिया गया है और बहुत से शिक्षक साथियो के पैन कार्ड पर इश्यू डेट नही दी गई है। जिनके पैन कार्ड पर इश्यू डेट नही दी गई है वो लोग दिए गए नम्बर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।

        1961  
            या
 18001801961

उपर्युक्त दोनों नम्बर आयकर संपर्क केंद्र का नम्बर है।
किसी भी नम्बर पर कॉल करे, आपसे जुड़ी हुई कुछ जानकारी मांगी जाएगी जिसे बताने पर आप अपने पैन नम्बर की
Issue Date-इश्यू डेट
जारी करने की तारीख की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Issue Date-- मेंडेटरी नही है इस कॉलम को चाहे तो छोड़ भी सकते है।

ध्यान दें--------
👉फोटो के बगल में लिखी हुई डेट-पैन कार्ड छपने की डेट(प्रिंटिंग डेट) होती है ना कि Issue Date ।।
इसलिए Issue Date पता करने के लिए उपर्युक्त नम्बर पर कॉल करें।।

९४५२९६५२४५
सहायक अ.अशोक द्विवेदी
वि. ख. कोरांव प्रयागराज
👉 वेबसाइट- www.ehrms.upsdc.gov.in

मानव संपदा पोर्टल पर कौन-कौन सा डाक्यूमेंट अपलोड करना है, एक बात समझने की है जो डाक्यूमेंट नियुक्ति के समय दिया गया था वही अपलोड करना है बाकी उसी डाक्यूमेंट में से कुछ का ऑप्शन नही है अपलोड करने का, जिसका ऑप्शन है उसे अपलोड करें, औऱ जिसका ऑप्शन ही नही है उसे छोड़ दें Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news