Latest Updates|Recent Posts👇

13 July 2020

दीक्षा एप अपडेट के सम्बंध में: अगर दीक्षा पर प्रशिक्षण वीडियो देखते समय यदि प्रशिक्षण वीडियो ओपन नही हो रहा है और लिखकर आ रहा है कि- आपकी आईडी पूर्ण नही है, या प्रशिक्षण में भाग नही ले पा रहे है तो

दीक्षा एप अपडेट के सम्बंध में:  अगर दीक्षा पर प्रशिक्षण वीडियो देखते समय यदि प्रशिक्षण वीडियो ओपन नही हो रहा है और लिखकर आ रहा है कि- आपकी आईडी पूर्ण नही है, या प्रशिक्षण में भाग नही ले पा रहे है तो 



1-दीक्षा एप अपडेट के सम्बंध में:

अगर दीक्षा पर प्रशिक्षण वीडियो देखते समय यदि प्रशिक्षण वीडियो ओपन नही हो रहा है और लिखकर आ रहा है कि- आपकी आईडी पूर्ण नही है, या प्रशिक्षण में भाग नही ले पा रहे है तो इसके लिए:         
        आप
सबसे पहले दिक्षा एप में आपकी प्रोफ़ाइल पर
सबसे ऊपर आपकी ID नम्बर लिखा रहता है इसे अलग से नोट कर लें किसी कॉपी/पेज में,

और अब प्रोफ़ाइल पर ही
i am a teacher
लिखा रहेगा इस
पर ok करने के बाद अपडेट सूचना दर्ज करने का पेज ओपन होगा👇
राज्य----
जनपद---
विद्यालय का नाम---
विद्यालय यू-डाइस कोड...
      का ऑप्शन आएगा इसमे सब डिटेल्स दर्ज करें,
फ़िर
और अब एक नया अपडेट किया गया है-
Enter ID as Requested By--- इस कॉलम में प्रोफ़ाइल आईडी(प्रोफ़ाइल आईडी आपकी प्रोफाइल पर सबसे ऊपर लिखा रहता है उसे दर्ज करना पड़ेगा जिसे आपने ऊपर नोट/लिखा है।

ये सब दर्ज करने के बाद आपकी प्रोफ़ाइल पूर्णतः अपडेट हो जाएगी और आप प्रशिक्षण लिंक/पेज पर जाकर प्रशिक्षण वीडियो देख सकते है।

📝अशोक द्विवेदी
वि. ख. कोरांव प्रयागराज

2-दीक्षा एप अपडेट के सम्बंध में:

नोट-- जो शिक्षक साथी दीक्षा एप पर प्रशिक्षण वीडियो शुरू करते समय यदि प्रशिक्षण वीडियो ओपन नही हो रहा है, या प्रशिक्षण में भाग नही ले पा रहे है या
01-लिखकर आ रहा है कि- आपकी आईडी पूर्ण नही है(अगर ये लिखलर नही आ रहा है तो अपडेट न करे क्योंकि नेटवर्किंग दिक्कत भी हो सकती है)
अगर विंदु 01 लिखकर-- आ रहा है तब आप दीक्षा एप को अपडेट करें
 इसके लिए:         
        आप
सबसे पहले पुराने दिक्षा एप को डिलीट करके नया दीक्षा एप प्ले स्टोर से डाउनलोड करे और प्रोफ़ाइल बनाये और उसके बाद,
दिक्षा एप मे नीचे की तरफ प्रोफ़ाइल पर ok करें, लॉगिन करें, ईमेल आईडी/मोबाइल नम्बर और पासवर्ड दर्ज करें, अब प्रोफ़ाइल पर
सबसे ऊपर आपके नाम के साथ आपकी
दीक्षा ID नम्बर लिखा  होगा इसे अलग से नोट कर लें किसी कॉपी/पेज में,

और अब प्रोफ़ाइल पर ही
i am a teacher
लिखा रहेगा इस
पर ok करने के बाद अपडेट सूचना दर्ज करने का पेज ओपन होगा👇
राज्य----
जनपद---
विद्यालय का नाम---
विद्यालय यू-डाइस कोड...
   
Enter ID as Requested By--- इस कॉलम में
दीक्षा ID नम्बर, मानव सम्पदा कोड और आधार नम्बर तीनो में से किसी एक को डालने पर आपकी प्रोफ़ाइल अपडेट हो जाएगी।।
   अब आपकी प्रोफ़ाइल पूर्णतः अपडेट हो जाएगी और आप प्रशिक्षण लिंक/पेज पर जाकर प्रशिक्षण वीडियो देख सकते है।
9452965245
📝अशोक द्विवेदी
वि. ख. कोरांव प्रयागराज


 सभी बीएसए/बी ई ओ/एसआर जी/एआरपी,

संलग्न रिपोर्ट में आज सुबह तक का बच्चों का पढ़ने से परिचय कोर्स का जनपद-वार डाटा है।अभी तक पूरे प्रदेश में 2,19,555 शिक्षकों ने कोर्स में एनरोल किया है। कृपया तत्काल अवशेष शिक्षकों को दीक्षा ऍप पर रजिस्टर कराएं और उनकी ट्रेनिंग प्रारम्भ कराएं।

इस कोर्स की डेडलाइन अब 18th जुलाई करदी गयी है। कृपया सुनिश्चित करें कि सभी शिक्षक यह कोर्स पूर्ण करलें।

कोर्स का नाम- बच्चों का पढ़ने से परिचय
कोर्स का लिंक- https://bit.ly/foundationalskill

अपर राज्य परियोजना निदेशक
समग्र शिक्षा



दीक्षा एप अपडेट के सम्बंध में: अगर दीक्षा पर प्रशिक्षण वीडियो देखते समय यदि प्रशिक्षण वीडियो ओपन नही हो रहा है और लिखकर आ रहा है कि- आपकी आईडी पूर्ण नही है, या प्रशिक्षण में भाग नही ले पा रहे है तो Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news