Latest Updates|Recent Posts👇

16 July 2020

69000 शिक्षक भर्ती की आज की सुनवाई हुई कैंसिल: अगली डेट अभी निश्चित नहीं

69000 शिक्षक भर्ती की आज की सुनवाई हुई कैंसिल: अगली डेट अभी निश्चित नहीं


15 जुलाई को हुई सुनवाई में मा०जस्टिस ललित ने आज 16 जुलाई को 10:30 बजे से इस केस को as a part-heard सुनने का आदेश दिया था एवं आज की सप्लीमेंट्री कॉज लिस्ट में भी केस लिस्टेड हो गया था।

अधिवक्ताओं से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी कारणवश उक्त बेंच आज नही बैठ रही है। केस की सुनवाई की अभी कोई डेट निश्चित नही है लेकिन जल्द ही सुनवाई की डेट फिक्स हो जाएगी। जैसे ही कोई अपडेट मिलती है तुरन्त आप सभी को सूचित किया जाएगा।

••• द लायंस टीम



2nd post

69000 शिक्षक भर्ती मे शामिल साथियो ...
          1)   आज justice यू यू ललित और justice शान्तागौडर दोनो अलग अलग सम्बैधानिक  पीठ मे बैठ रहे है जिसके कारण मामला आज सुना नही जायेगा ..आम तौर पर पार्ट हर्ड केश यदि कोई टलता है तो उसे अगले हफते मे monday और friday को छोडकर अन्य तीन दिनो मे से किसी भी दिन लगाया जाता है ..ज्यादा संभावना होती है जिस दिन मामला हो उसी दिन अगले हफते मे matter लग जाए ...यद्यपि अब देखना होगा matter कब लगेगा ..

2)एक बात तो क्लीयर हो गई इस हफते न लगने के कारण सबको तैयारी का मौका मिल गया ..अभी तक जो बहस हुई है उसमे सिर्फ शिक्षामित्र के वकील ही पक्ष रखे है ..अभी शिक्षामित्र के कम से कम 8 से 10 सीनियर बाकी है जो आगे चलकर पक्ष रखेगे ..लेकिन justice ललित बाकी सीनियर के पक्ष रखने के पहले सरकार के अधिवक्ता का पक्ष ज़रूर जानना चाहेगे ..अभी अगर सभी वकीलो को समय दिया गया तो मामला जल्द decide करने मे समय लगेगा ..लेकिन अगर सभी को थोड़ा थोड़ा समय देकर written submission पर आदेश सुरक्षित हुवा तो भी सुरक्षित आदेश आने मे कुछ हफते या कुछ महीने भी लग सकते है ...

3) फिलहाल की स्थिति को देखते हुये मुझे लगता है सबसे अच्छा यही होता कि अंतरिम आदेश से भर्ती होती रहती ..सरकार 37000 post होल्ड करके बाकी post पर भर्ती कर लेना चाहिए था ,,इससे कम से कम 65-60% का पक्ष और मजबूत हो जाता और शिक्षामित्र के लिए supreme court को मजबूरन extra पदो मे नियुक्ती को सोचना पड़ता ...फिलहाल तो अभी 65-60% हारा नही है ..65-60% की दमदार वापसी भी होगी ,,इसिलिये कहा जाता है अति आत्मविश्वास घातक होता है ..

4) शिक्षामित्रो के भारांक से जुडी य़ाचिका जो supreme court मे direct गई है वहा विपक्षियो द्वारा ज़रूर विरोध किया जायेगा कि ये high court मे भेज दिया जाए ..उसके अलावा भी सही समय पर भारांक चैलेंज नही करने के कारन इसको supreme court मे सुना जायेगा या नही ये आगे देखा जायेगा ..High court allahabad की डीविजनल बेंच मे बीएड टीम की य़ाचिका 2018 से pending है ज़िसमे हमारी य़ाचिका विनय कुमार पांडेय एंड others भी pending है ..इस समय सिर्फ fresh case सुने जाने के कारण हमारे मामले पर date नही लग पा रही है जल्द date लगवाकर यदि high court से ये य़ाचिका खारिज करवाकर supreme court ले जाया जाए तब इनके भारांक पर चोट करके ही इन शिक्षामित्रो को रोका जा सकता है ...

5) supreme court मे direct भारांक को चैलेंज करने वाली य़ाचिका का हाल भी कही बीएड अवैध वाली य़ाचिका की तरह high court जाकर सुनाने को ना भेज दिया जाए ...क्यूकि विपक्षी शिक्षमित्र इस समय direct supreme court मे य़ाचिका डालने के समय पर प्रशन उठायेगे और justice भी ये कह सकते है कि आपको भारांक से दिक्कत थी तो उसी समय क्यू चैलेंज नही किया जब भारांक लगाया गया था ...

Adv Vinay Pandey Allahabad


69000 शिक्षक भर्ती की आज की सुनवाई हुई कैंसिल: अगली डेट अभी निश्चित नहीं Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news