Latest Updates|Recent Posts👇

24 July 2020

69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट लाइव अपडेट: आज की सुनवाई मे सभी याचिकाएँ सहित माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा आदेश रिजर्व हो गया, आज की पूरी सुनवाई का पढ़े सार

69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट लाइव अपडेट: आज की सुनवाई मे सभी याचिकाएँ सहित माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा आदेश रिजर्व हो गया, आज  की पूरी सुनवाई का पढ़े सार


मा०सर्वोच्च न्यायालय की 24 जुलाई की कॉज लिस्ट के अनुसार कोर्ट नम्बर-5 ,मा०जस्टिस यू०यू०ललित और मा० जस्टिस एम०एम०शान्तानगौदर की खण्डपीठ में 69000 शिक्षक भर्ती पासिंग मॉर्क केस स्पेशल आइटम नम्बर-309 पर सुना आज जाएगा

आज की सुनवाई के लिए सभी टीम अपनी तैयारी पूरी कर ली और कुछ लोग ब्रीफिंग कराने मे लगे है टीम रिजवान अंसारी के ​अनुसार आज की सुनवाई अंतिम हो सकता है।

लेकिन ये कोर्ट मे तय  हो पायेगा कि आज की सुनवाई अंतिम है या अभी और कई डेट लगेगे।

आज की सुनवाई की न्यूज इसी​ ​लिंक पर दी जायेगी

सुर्पीम कोर्ट डिस्प्ले बोर्ड देखने के लिए इस पर क्लिक करे

  • आज 14 फ्रेश केस के बाद, 69000 शिक्षक भर्ती से सम्बंधित केस सुने जाएंगे। सम्भवतः 12 बजे के आसपास केस का नम्बर आ जायेगा।💯 
  • ➡️ टीम सर्वेश की तरफ से दोनों सीनियर्स आर. वेंकेटरमनी सर व पल्लव सिसोदिया सर लिंक से जुड़ चुके है।
    ➡️ सरकार की तरफ से ASG ऐश्वर्या भाटी मैम जुड़ चुकी है।
    ➡️ समस्त पक्षकारों के पास VC की लिंक सेंड की जा रही है।
    👉कोर्ट बैठ चुकी है, sr no. 15 नंबर सुना जा रहा है।
  • 69000 शिक्षक भर्ती:सुप्रीम कोर्ट में आज की सुनवाई शुरू
  • पटवालिया सर 1981 पर बोल रहे 
  • पटवालिया जी 2 मिनट की समय की मांग करके बहस कर रहे है 
  • आज खत्म करेगे मैटर जज साहब का कथन #69k
  • 👉शिक्षामित्र पक्ष को 14:45 तक खत्म करने के लिए कहा गया..
    👉राजीव धवन शुरू 
  • माई लार्ड डॉ0 एल पी मिश्रा फ्रॉम लखनऊ .....ललित सर.....वेरी वेल
  • राकेश द्विवेदी रेट्रोस्पेक्टिव पर शुरू कर रहे 
  • जज साहब ने कहा 2.45 तक शिक्षा मित्र के सारे वकील अपनी बहस खत्म करें 
  • पटवालिया शुरू फिर से बीएड पे आ गए संशोधन पर बहस 
  • परीक्षा के बाद लगाए गए पासिंग मार्क पर जबरदस्त तरीके से पक्ष रख रहे हैं राकेश divedi 
  • रूल 2X पर चर्चा कर रहे है द्विवेदी सर 
  • सर्वेश टीम के दोनों सीनियर वेंक्टरमनी सर और पल्लव सिसोदिया सर उपस्थित। 
  • द्विवेदी जी कह रहे है 1.37 लाख के पहले भाग में 40/45 कटऑफ था इसबार कोई कटऑफ नही था तो  SM ने पिछली बार की तरह ही तैयारी करी! 
  • मेरिट पर गजब की बहस का मुजाहिरा कर रहे हैं राकेश divedi , टाइम टू टाइम पर गजब की बहस, परीक्षा के बाद लगाए गए पासिंग मार्क को सही नहीं ठहराया जा सकता है, रूलिंग पर बोलते हुए बोला कि रुल 2 में व्यवस्था ही नहीं है इनके मेरिट कैसे बनेगी जबकि हमारा सब कुछ क्लियर है,
    आर्टिकल 14 पर बोलते हुए यह साबित कर दिया कि 1.37 लाख पदों जब भर्ती का आदेश कोर्ट ने दिया था तो एक जैसे लोगों को एक जैसी प्रतियोगिता देनी होगी,अलग अलग मानक नहीं लिए जा सकते हैं।
    गजब की बहस राकेश साहब के द्वारा
  • जब तक आपको हर्डल पता नही होगा कि आपको कौन सा बेरियर पार करना गई तो आप किस हिसाब से तैयारी करेंगे
  •  बी. एड टीम की तरफ से मोना मैडम बोल रही है अब
  • द्विवेदी जी का सबमिशन हो गया विपक्ष की तरफ से अब राजीव धवन सर को बोलने का मौका मिला है 
  • माननीय साल्वे सर अपने समय पर रहेंगे उपस्थित धैर्य बनाए रखें बीएड लीगल टीम के सभी AOR और 
  • अंशुमान सिंह (अंशु) जुड़े हुए हैं।
  • धवन सर शिक्षामित्रों को मिले दो मौके और भारांक के विषय मे जज साहब को अवगत करा रहे है
  • राजीव धवन साहब 2018 और 19 कि परीक्षा को एक समान बताते हुए एमेंडमेंट का पुरजोर विरोध कर रहे हैं।
  • 20वें संशोधन पर धवन साहब ब्रीफ करते हुए जिस पर 68500 हुई थी। 
  • ऐश्वर्या भाटी और सुन्दरम जी के बीच तीखी नोक झोंक 
  • पैराग्राफ 31, 32 सेम एज काउंटर एफिडेविट 
  • राजीव धवन सर की बहस जारी है । काउन्टर के पैरा नम्बर 15 के सम्बंध में कोर्ट को सूचित कर रहे हैं । 
  •  राजीव धवन संशोधन मुद्दे पर बीएड पर प्रहार कर रहे, जज साहब ने सभी अन्य वकीलों को म्यूट करने को कहा, बीच में कोई नही बोलेगा।-ललित सर
  • सभी वकीलों को सुना जाएगा पैराग्राफ 31, 32 सेम एज काउंटर एफिडेविट धवन जी  की बहस खत्म होने वाली है।
  • कटऑफ Increase करने से आपके द्वारा दिये गए भारांक को पाने से वंचित रह जाएंगे शिक्षामित्र :- राजीव धवन सर । 
  • भारांक वाला मुद्दा पूरा कन्फर्म है जज साहब को ।
    खुद ही बता रहे कि 25 अंक हर हाल में सबको मिलना है क्योंकि 10 साल सबकी सर्विस हो चुकी है। 
  • सुंदरम जी को कोर्ट ने रोक....सॉरी मीलॉर्ड...सुंदरम 
  • वेटेज पे बहस विपक्ष का प्रहार,सुन्दरम जी बीच मे ही बोलते हुए ,थीज वेटेज इस ऑलरेडी गिवेन बाई यू  , आई नो वेरी वेल सुन्दरम जी, जज साहब का कॉमेंट 
  • लास्ट प्वाइंट मीलॉर्ड- धवन
  • राजीव धवन सर से ललित सर का प्रश्न यदि आप सिंगल जज का आर्डर चाहते हैं फॉलो होना चाहिए तब तो बीएड भी स्वतः allow है ।
  • कटऑफ बढ़ने से आपके द्वारा दिये गए भारांक को पाने से वंचित रह जाएंगे शिक्षामित्र :- राजीव धवन सर
  • राजीव धवन सर ने अपना आर्गुमेंट Withdraw करने की पेशकश की । सिंगल बेंच का आदेश फॉलो करने का स्टेटमेंट as सबमिशन दिया था ।।
  • उनका स्टेटमेंट खुद ही राकेश द्विवेदी और पटवालिया सर के आर्गुमेंट से mismatch हो रहा था ।
  • ललित सर®- धवन जी आपका भी सब्मिशन यही है कि बी एड इस भर्ती हेतु वैध नही अगर यही है तो इसे नोट कर लिया गया है सेम आर्गुमेंट पटवालिया जी और द्विवेदी जी कर चुके है।
  • राजीव धवन सर की बहस पूर्ण, सुन्दरम सर थोड़ा सा समय लेकर अपनी बात आंकड़ो के सम्बंध में क्लियर कर रहे हैं ।।
  • सुंदरम सर को फिर कोर्ट ने रोका कहा....नो नो मिस्टर सुंदरम...मिस्टर धवन ने ये नही कहा जो आप कह रहे...सॉरी मीलोर्ड माई मिस अंडर स्टैंडिंग
  • C.A. सुंदरम सर ने बोलना प्रारंभ किया.
  • निधेश गुप्ता (Sr एडवोकेट) रख रहे थे पक्ष । लंच की घोषणा हुई है । 2 बजे से पुनः कोर्ट बैठेगी ।। 
  •   सुनवाई...शुरू
  • निर्देष गुप्ता बहस कर रह है । 
  • निर्देष गुप्ता बहस कर रह है ।
  • ट्रेनी टीचर, बीएड पर बहस
  • ट्रेनी टीचर, B.Ed मुद्दा और 23वें संशोधन पर बहस कर रहे हैं निर्देश गुप्ता 
  • निधेस सर के सबमिशन :-
    1 राज्य सरकार ने कटऑफ हाई रखा है ।
    2 बीएड को अभी 6 माह की ट्रेनिंग दी जानी शेष है इसलिए अभ्यर्थियों के संख्या के आधार पर कटऑफ बढ़ाना अनुचित ।क्रमशः....... 
  • निर्देश गुप्ता का कहना है कि राज्य ने बीएड को पहले राहत दिया है कि 2 वर्ष के भीतर 6 माह का ब्रिज कोर्स करना है। बीएड अभ्यर्थियों के कारण कटऑफ ऊंची रखी गयी। 
  • बीएड को ncte ने allow किया है - जज साहब 
  • रमणी सर ध्यान से सुन रहे है हर मुद्दे को
  • बीएड को ncte ने allow किया है - जज साहब
  • ITEM 302 पर V शेखर सर अब पक्ष रख रहे हैं EX सर्विसमैन का । 
  • निदेश गुप्ता सर की बहस खत्म।।
    वी शेखर सर शुरु.. 
  • शेखर खत्म
    गुरु कृष्ण कुमार शुरू 
  • हमारे पूरे जीवन की शिक्षा को एक परीक्षा की वजह से नजरअंदाज कैसे किया जा सकता है
  • सिंगल डबल और सुप्रीम कोर्ट इन तीनों को मिलाकर के पहली बार सुप्रीम कोर्ट में मेरिट कैसे बनेगी इस मुद्दे पर कायदे की बहस होने जा रही है 
  • पैरा 94 के हिसाब से गेम का रूल चेंज नही हो सकता - कृष्ण कुमार सर 
  • केवल एग्जाम पैटर्न के हिसाब से कटऑफ नही बढ़ाया जा सकता -  कृष्ण सर 
  • जज साहब पूछ रहे आपने पहले बी.एड जो चैलेंज किया था - नहीं ( कृष्ण कुमार सर ) 
  • कृष्णकुमार सर का सबमिशन पूरा हुआ
  • SM की तरफ से अब मीनाक्षी अरोड़ा मैडम बोल रही है
  • जज साहब ने अरोड़ा मैडम को 5 मिनट में अपनी बात खत्म करने को कहा
  • हाई क्वालीफाई को लगाकर मेरोटोरियस को बाहर किया जा रहा है।कोर्ट वेरी गुड
  • मीनाक्षी अरोड़ा mam रखेंगी शिक्षामित्रों का पक्ष । ललित सर ने दिनेश द्विवेदी सर को रोक दिया है थोड़ी देर के लिए। 5 मिनट का समय प्रदान किया गया है । 
  • मीनाक्षी अरोड़ा mam रखेंगी शिक्षामित्रों का पक्ष । ललित सर ने दिनेश द्विवेदी सर को रोक दिया है थोड़ी देर के लिए। 5 मिनट का समय प्रदान किया गया है । 
  • मैडम कह रही स्टेट ने एलिजिबिलिटी टेस्ट को क्वालीफाइंग टेस्ट में बदल दिया 
  • 10 वर्ष से पढ़ा रहे शिक्षामित्र और एक फ्रेश अभ्यर्थी के बीच 60/65 कटऑफ का मार्किंग सही नही है! इन दोनों की प्रतियोगिता नही हो सकती
  • 40/45 सही है शिक्षामित्र के लिए- अरोड़ा मैडम
  • अरोड़ा मैडम की बात खत्म हुई
  • अब विपक्ष की तरफ से दिनेश द्विवेदी सर अपना पक्ष रख रहे है
  • 22 वे संशोधन पर वो अपना पक्ष रख रहे हैं दिनेश जी
  • रूल 8 पेज 145 कॉलम 1 और कॉलम 2 पर बोल रहे है 
  • बी.एड टीम की तरफ  से हरीश साल्वे जुड़े हुए है और मुद्दे को ध्यान से सुन रहे है। 
  • राजू रामचंदरन स्टार्ट
  • 1.37 के दो टुकड़े किए गए क्योंकि कोर्ट ने बोला था कि दो भर्ती में अवसर देना है राजू रामचंद्रन
  • एक बार 40 45 और दूसरी एटमेट में 60 65 नहीं ले सकते हैं ये तो आर्टिकल 14 का अल्ट्रा वाइरस हो रहा है
  • 1.37 के दो टुकड़े किए गए क्योंकि कोर्ट ने बोला था कि दो भर्ती में अवसर देना है राजू रामचंद्रन
  • एक बार 40 45 और दूसरी एटमेट में 60 65 नहीं ले सकते हैं ये तो आर्टिकल 14 का अल्ट्रा वाइरस हो रहा है
  • सिंगल जज ने पाया था कि होमोजीनियास क्लास में अलग अलग ट्रीट नहीं कर सकते हैं 
  • वेटेज को डिनाय करने के लिए ये एक बड़ा खेल किया है स्टेट ने, के टी एस तुलसी 
  • वेटेज कोई चैरिटी नहीं बल्कि हमारे बेस कीमती अनुभव का कुछ अंश है, इसे खाने का किसी को अधिकार नहीं हो सकता है लेकिन आजकल सरकारें कोर्ट के जजमेंट में गैलरी बनाने में माहिर हो गई है लर्डशिप ने खुद वेटेज दिया और उसी वेटेज को चालाकी से चुराने की कोशिश है ये पासिंग मार्क, कोर्ट को सख्त रुख अपनाना चाहिए.... के टी एस तुलसी 
  • वैसे तो भर्ती उस समय बने नियमों पर ही होनी चाहिए थी लेकिन वेटेज को चुरा लिया जाए और कोर्ट के जजमेंट का फलोउप भी हो जाए इसके लिए बैरियर के रूप में एक परीक्षा लगाई गई, समझने की जरूरत है इनकी मंशा को.... तुसली
  •  के टी एस तुलसी बात खत्म हुई, तान्या अग्रवाल शुरू 2 मिनट बोलेंगी
  • महत्वपूर्ण सूचना✍️उधर हाई कोर्ट में सीबीआई जांच व रद्द की डेट 6 अगस्त :- नूतन ठाकुर
  • 07 जनवरी के ऑर्डर पर बहस कर रहीं तान्या 
  • 1 दिसंबर 2018 और 7 जनवरी 2019 के जिओ पर पक्ष रख रही हैं।
  • तान्या अग्रवाल जी का सबमिशन पूर्ण ।
  • जयन्त भूषण सीनियर अधिवक्ता जी रख रहे हैं अभी विपक्ष का पक्ष । 
  • अब जयंत भूषण सर जज साहब के सामने पक्ष रख रहे है।SM का पक्ष 
  • परीक्षा नही होनी चाहिए थी - भूषण
  • टाइम तो टाइम कट ऑफ लगाने का अधिकार है सरकार का पर इतना ज्यादा नही लगा सकते :- जयंत भूषण
  • जयंत भूषण की बहस खत्म। 
  • सरकार समय समय पर कटऑफ लगा सकती है, लेकिन इतना ज्यादा नही- जयंत जी। 
  • I Think u have completed ur submission , anything else mr bhushan :-- Lalit Sir
  • कोई अग्रवाल जी आये है अभी
  • उसके बाद राजीव धवन का 1 point होगा ।
  • अग्रवाल का पूरा, धवन आ गए
  • धवन का खत्म
 शिक्षामित्रों के वकीलों की बहस खत्म
  •  ररेस्पोंडेंट्स का शुरू
  • गौरव सर पक्ष रख रहे है अब।
  • पहले सरकार को सुनेगे
  •  पेज 6 काउंटर का, काउंटर दे रही अभी
  • सरकार को सुना जा रहा भाटिया बोल रही हैं.सालवे सर ने बोला उनको अभी रोक दिया है की पहले स्टेट बोल ले 
  • भाटी मैडम रखेंगी स्टेट का पक्ष।
  • शिक्षामित्र मात्र सहायक अध्यापकों के सहयोगी के रूप में रखे जा रहे हैं ;- ASG MAM
  • कुल शिक्षामित्रों की संख्या - 45K+
  • सफल :- 8000+ ASG MAM 
  • भाटी मैंम के द्वारा
  •  कैंडिडेट की संख्या बता रही है कितने फॉर्म भरे कितने पेपर दिए कितने पास हुए शिक्षामित्र आज
  • असिस्टेंट टीचर की तरह काम नहीं कर रहे हैं वह सिर्फ एक अनुबंध पर नियुक्त व्यक्ति हैं...
  • 3 लाख 94000 कुल अभ्यर्थियों की संख्या 40 45% पर है जो 96.2% है कुल आंकड़ो का :-ASG MAM
    ATR -18 और ATR-19 में अंतर को डिफाइन कर रही है भाटी मैडम 
  • 40-45 पर सभी sm भारांक के सहारे हो जाएंगे ऐसे तो -- जज साहब
  • जज ललित सर पूछ रहे है 40/45 कटऑफ को पार करने वाले सभी 40 हजार शिक्षामित्र सलेक्ट होंगे और बाकी बचे 29 हजार पदों पर अन्य अभ्यर्थी - जी सर ( भाटी मैडम ) 
  • भाटी मैंम®- हमारे पास 50 हजार पद है। और प्रति वर्ष 10,000 रिटायर हो रहे।
    हम अलग से अगले भर्ती में मौका देने को तैयार है लेकिन योग्यता के साथ। 
  • जज ललित सर पूछ रहे है 40/45 कटऑफ को पार करने वाले सभी 40 हजार शिक्षामित्र सलेक्ट होंगे और बाकी बचे 29 हजार पदों पर अन्य अभ्यर्थी - जी सर ( भाटी मैडम )
  • जो भी 9097 से ऊपर शिक्षामित्र पास हुए उन सब को नियुक्ति मिल रही है यह उनके bharank का लाभ है...🚩 भाटी मेम
  • 40-45 पर सभी sm भारांक के सहारे हो जाएंगे ऐसे तो -- जज साहब 
  • योग्यता के साथ कोई समझौता नहीं : भाटी मैंम
  • दोनों जज बीच मे Mike mute कर आपस मे काना फूसी करते हुए..... 🤔 # 69k
  • 40/45 कटऑफ पर 96 प्रतिशत से ऊपर लोग पास हो रहे है तो परीक्षा का औचित्य क्या रहा जज साहब - भाटी मैडम
  • ATR-18 लिखित और ATR 19 बहुविकल्पीय है -भाटी मैडम
  • Tet में 60% है कट ऑफ ये भी जिक्र किया
  • TET का कटऑफ 55/60 होता है तो ATR-19 बहुविकल्पीय थी और 4 लाख लोग भागीदार बने इसलिए
  • इसका कटऑफ को टेट के कटऑफ के सापेक्ष 5% बढ़ाकर 60/65% किया गया 
  • जब आपके पास 4 लाख आवेदन आ गए थे तब क्यो नहीं फिक्स किया, परीक्षा के बाद क्यो किया: भाटी
    जब आपके पास 4 लाख आवेदन आ गए थे तब क्यो नहीं फिक्स किया, परीक्षा के बाद क्यो किया
  • 2018 और 2019 का एग्जाम क्राईटेरिया डिफरेंट है माई लॉर्ड, 2019 में ऑप्शन चूज करना था जो इजी देन 2018
  • बीएड को अपने कैसे शामिल किया....भाटी टू जस्टिस ललित
  • क्योंकि 28 जून 2018 के नोटिफिकेशन आ चुका था माई लार्ड....भाटी
  • 28 जून 2018 पर सबमिशन मांग रही कोर्ट? ASG भाटी से।
  • काउंटर का पेज 247 पढ़ रही मैम भाटी, क्लॉज 4 रीड बाई भाटी 
  • भाटी मैंम- ATRE-2018 में इन्हें पता था 40%-45% है लेकिन तब भी 37000 में से सिर्फ 8000 के करीब पास हुए। अबकी बार कोई कटऑफ प्रेस्क्राइब नही था फिर ये कहना गलत है पता होता तो अच्छा करते 
  • बीएड पर सबमिशन मांग रहे सरकार से की बीएड पर आपका क्या पक्ष है।
  • एक बार फिर ऐश्वर्या भाटी  स्थिति को संभालते हुए, B.Ed पर सरकार का पक्ष रख रही है
  • शिक्षामित्रों को स्टेट द्वारा प्रदान की जा रही छूट से अवगत करा रही हैं ASG MAM,
  • तमाम मुद्दों पर जानकारी की कमी स्पष्ट झलक रही है । उम्मीद है इसकी भरपाई हम सभी पक्षकार मिलकर करेंगे. 
  • मॉडिफिकेशन एप्लीकेशन का कुछ डाटा पढ़ रही है ऐश्वर्या भाटी मैम
  • मॉडिफिकेशन एप्लीकेशन से कुछ डाटा पढ़ने के बाद अब भोला प्रसाद शुक्ला पर बहस कर रही हैं
  • भोला प्रसाद शुक्ला का हवाला दे रही है मॉडिफिकेशन में कि 6 महीने में भर्ती करने को बोला था,
    4 वर्ष का 1% देने को बोला था आपने 
  • रिटेन सबमिशन मांग रहे हैं ऐश्वर्या से मतलब आर्डर रिजर्व होगा 
  • कोर्ट स्टेट का फाइनल आर्गुमेंट नोट कर रही।




    सब्मिशन फाइनल हो रहा सरकार की तरफ से-®️-आज केस फ़ाइनल होगा
  • झारखंड जजमेंट सुरेंद्र सिंह पर आर्गुमेंट हो रहा भाटी द्वारा।
  • मैडम यहां मामला अलग है, यहां अलग अलग कैंडिडेट हैं
    कुछ के पास अनुभव है और कुछ की सीट हमेशा खाली रह जाती है 
  • ATR-18 लिखित और ATR 19 बहुविकल्पीय है -भाटी मैडम
  • TET का कटऑफ 55/60 होता है तो ATR-19 बहुविकल्पीय थी और 4 लाख लोग भागीदार बने इसलिए
  • इसका कटऑफ को टेट के कटऑफ के सापेक्ष 5% बढ़ाकर 60/65% किया गया.
  • रूल 2X स्टेट को ये अधिकार देता है कि वो समय-समय पर कटऑफ लगा सकता है.
  • 2007 का एक जजमेंट रख रही मैडम Union आफ इंडिया वर्सस विनोद कुमार
  • एग्जाम के बाद JPSC द्वारा कटऑफ लगाने से संबंधित झारखंड हाइकोर्ट का जजमेंट को बता रही है भाटी मैम
  • अंतिम चरण में है मैडम की बहस 
  • MCD वाला पढ़ रही अब, जो डबल बेंच में रखा गया था सबके द्वारा ! 
  • कोर्ट सहमत नहीं लेकिन गजब की मेहनत कर रही हैं मैडम
  • जिन जिन परीक्षाओं में कट ऑफ बाद में लगाये गए उन सभी ऑर्डरों को जज साहब को दिखा रही भाटी मैम।
  • भानुमती मैंम की बेंच का जजमेंट padh रही है ASG mam
    अपना final submission देते हुए 
  • जज साहब ने 60/65 के अन्य पक्षकारो को आज बोलने का 15 मिनट का मौका दिया है 
  • हरीश साल्वे सर बोल रहे है
  • हरीश साल्वे सर रख रहे हैं पक्ष आवाज क्लियर होजे में समस्या के कारण दोबारा से रिपीट करने के लिए कोर्ट ने निर्देशित किया है । 
  • पिछली परीक्षा में सफल शिक्षामित्रों की संख्या से इस बार सफल शिक्षामित्रों की संख्या अधिक है इसलिए कटऑफ बढ़ने से सुनामी नहीं आ गई है, स्टेट ने कटऑफ सही लगाया है :- साल्वे सर 
  • आज 4:30 तक सुनेगी कोर्ट 
  • साल्वे सर नाम मुताबिक़ अच्छी व तगड़ी बहस कर रहे हैं।
  • RTE एक्ट पर बहस साल्वे जी द्वारा
  • पिछली परीक्षा में सफल शिक्षामित्रों की संख्या से इस बार सफल शिक्षामित्रों की संख्या अधिक है इसलिए कटऑफ बढ़ने से सुनामी नहीं आ गई है, स्टेट ने कटऑफ सही लगाया है :- साल्वे सर
  • साल्वे जी की बहस समाप्त, साल्वे सर का सबमिशन पूरा हुआ।
  • साल्वे जी की बहस समाप्त बीटीसी लीगल टीम के वेंकटरमणि सर शुरू 
  • जज साहब द्वारा आज हर हाल में खत्म करने के लिए कहा जा रहा 
  • रमणी सर की जबरदस्त बहस जारी है, जज  साहब ध्यान से सुनते हुए 
  • R. वेंकटरमणी सर का सबमिशन पूर्ण ।
    सिसोदिया जी शुरू 
  • पल्लव जी सुरु हो गए 
  • के●वी● विश्वनाथन सर अपनी बारी का इंतज़ार करते हुए 
  • दिनेश द्विवेदी सर ने आधी बात ही कोर्ट के सामने रखी है मैं कोर्ट को अमेंडमेंट के सम्बंध में समस्त फैक्ट्स स्पष्ट कर दे रहा हूँ :- विश्वनाथन सर
  • आनंद यादव के केस में जो क्वालिफाइड नहीं थे उन्हें बाहर किया गया, अनुभव के आधार पर भारांक देने की बात की गई है :- विश्वनाथन सर 
  • पैरा 16-73, 94-106 आनंद यादव केस रीड बाई विश्वनाथन 
  • कुलभूषण मिश्रा केस का विवरण भी न्यायालय के सामने विश्वनाथन सर ने स्पष्ट किया कि किस तरह ATRE को पास करने के बाद ही भारांक मिलेगा भारांक देने के लिए कटऑफ को ही घटा दिया जाना अनुचित है :- विश्वनाथन सर 
  • विश्वनाथन से कोर्ट ने कहा आप शार्ट आर्गुमेंट में अपनी बात रखिये 
  • विश्वनाथन सर®- अब तक आपको बताया गया आनंद यादव केस को
     
  • लेकिन सर प्लीज उसे देखिए कही भी क्वालिटी से समझौता की बात नही सिर्फ उम्र में छूट और वेटेज की बात है उसे सरकार दे रही-
  •  कुलभूषण मिश्रा केस का विवरण भी न्यायालय के सामने विश्वनाथन सर ने स्पष्ट किया कि किस तरह ATRE को पास करने के बाद ही भारांक मिलेगा भारांक देने के लिए कटऑफ को ही घटा दिया जाना अनुचित है :- विश्वनाथन सर
  • विश्वनाथन सर®- 25 अंक का ऑलरेडी भारी भरकम भारांक सरकार दे रही हमारे बीटीसी/बीएड कैंडिडेट तो इससे बाहर हो रहे। 
  • कटऑफ 60%-65% सबके लिए है जो उसे पाए उसे भारांक मिल रहा।
    60% जब इसी परीक्षा का जुड़ना तय था फिर किसी अभ्यर्थी का बहाना करना कि कटऑफ पहले पता होता तो मेहनत ज्यादा करता अनुचित है । पता होता तो सबको होता नहीं पता था तो किसी को नहीं पता था :-विश्वनाथन सर
  • विश्वनाथन सर®- सबको पता था कि ATRE का 60% फाइनल नियुक्ति में जुड़ेगा तो ये आर्गुमेंट गलत है कि इन्हें पहले पता होता तो और लाते सब बेस्ट करने की कोशिश किए और 1.46 लाए भी।
  • 40 45 केवल शिक्षामित्रों के लिए कर देना लाखो अभ्यर्थियो के भविष्य से खिलवाड़ होगा जो शिक्षामित्र नहीं है पर इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं :-विश्वनाथन सर
  • कुलभूषण मिश्रा केस का विवरण भी न्यायालय के सामने विश्वनाथन सर ने स्पष्ट किया कि किस तरह ATRE को पास करने के बाद ही भारांक मिलेगा भारांक देने के लिए कटऑफ को ही घटा दिया जाना अनुचित है :- विश्वनाथन सर
  • विश्वनाथन सर®- 25 अंक का ऑलरेडी भारी भरकम भारांक सरकार दे रही हमारे बीटीसी/बीएड कैंडिडेट तो इससे बाहर हो रहे।
    कटऑफ 60%-65% सबके लिए है जो उसे पाए उसे भारांक मिल रहा।
  • शॉर्टलिस्ट करने के लिए फिल्टर करने के लिए कटऑफ रखने के लिए exam कंडक्टिंग ऑथोरिटी फ्री हैंड है ।
    बेहतर का सिलेक्शन हो यही हम सबकी मंशा होनी चाहिए :- विश्वनाथन सर
  • 60% जब इसी परीक्षा का जुड़ना तय था फिर किसी अभ्यर्थी का बहाना करना कि कटऑफ पहले पता होता तो मेहनत ज्यादा करता अनुचित है । पता होता तो सबको होता नहीं पता था तो किसी को नहीं पता था :-विश्वनाथन सर
  • विश्वनाथन सर®- सबको पता था कि ATRE का 60% फाइनल नियुक्ति में जुड़ेगा तो ये आर्गुमेंट गलत है कि इन्हें पहले पता होता तो और लाते सब बेस्ट करने की कोशिश किए और 1.46 लाए भी। 
  • 40 45 केवल शिक्षामित्रों के लिए कर देना लाखो अभ्यर्थियो के भविष्य से खिलवाड़ होगा जो शिक्षामित्र नहीं है पर इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं :-विश्वनाथन सर
  • आनंद यादव के केस में जो क्वालिफाइड नहीं थे उन्हें बाहर किया गया, अनुभव के आधार पर भारांक देने की  बात की गई है :- विश्वनाथन सर
  • According to law सभी अपील को डिशमिश किया जाए :- विश्वनाथन सर
  • सरकार ® की तरफ से
    महाधिवक्ता महोदय कुछ पक्ष रखना चाह रहे...देखते है टाइम मिलता है।
  • वी मोहना मैडम की बहस शुरू
  • AG साहब यानी राघवेंद्र सिंह जी आ गए है 
  • महाधिवक्ता राघवेन्द्र सर रख रहे हैं स्टेट का पक्ष । विश्वनाथन सर ने यह स्पष्ट किया है सेम चीज रख दी गई है जब % ऑफ मार्क्स जुड़ना तय था तो पहले पता होता ज्यादा मेहनत करते ऐसा सबमिशन अनुचित है ।
  • स्टेट की तरफ से महाधिवक्ता सर राघवेंद्र सर भी रख रहे है पक्ष  
  • सभी अधिवक्ता अपना रिटेन सबमिशन other than सिंगल एंड डबल जजमेंट के अलावा दाखिल करना चाहें तो 3 दिन के भीतर दाखिल कर दें ।। 
  • उत्तर प्रदेश के AG साहब सुरु हो गए बोलना 
  • सर्वोच्च-®-न्यायालय
    आदेश सुरक्षित। (अन्य सभी लोग अपना रिटेन सबमिशन 3 दिन में दे।) 
  • भर्ती69000 - SLP(c)-6841/2020 राम शरण मैर्या अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ।
         में टैग अन्य सभी याचिकाएँ , (अहर्ता अंक 90-97 से सम्बंधित मुद्दे पर )सहित माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा आदेश रिजर्व हो गया है।
         सुप्रीम कोर्ट ने 3 दिन का समय दिया रिटन सबमिशन देने के लिए । 
  • सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली

    69000 शिक्षक भर्ती मामले में आदेश सुरक्षित, सभी पक्षकारों को 3 वर्किंग डे में रिटन सबमिशन दाखिल करने की लिबर्टी दी गयी है जिसमें वे सभी हाई कोर्ट आर्डर,सर्कुलर,सुप्रीम कोर्ट आर्डर,रूल रेगुलेशन को दाखिल कर सकते हैं

    शुक्रिया
    धन्यवाद

69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट लाइव अपडेट: आज की सुनवाई मे सभी याचिकाएँ सहित माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा आदेश रिजर्व हो गया, आज की पूरी सुनवाई का पढ़े सार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news