Latest Updates|Recent Posts👇

13 July 2020

69000 SHIKSHAK BHARTI सुप्रीम कोर्ट अपडेट, जानिए आज क्या हुआ

69000 SHIKSHAK BHARTI सुप्रीम कोर्ट अपडेट, जानिए आज क्या हुआ


खबर: सुप्रीम कोर्ट*

July,13 . 2020

आज शिक्षामित्रों के 25 अंक भारांक को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई हुई। *जिसमें सरकार की तरफ से SG श्री तुषार मेहता और राज्य सरकार की तरफ से ASG ऐश्वर्या भाटी जी एपियर हुईं। टीम की तरफ से कॉउंसिल आर०के०सिंह और एडवोकेट ऋतु रेनिवाल जी एपीयर हुए।*

इसके अलावा टीम की तरफ से 69000 शिक्षक भर्ती में पासिंग मॉर्क मुद्दे पर दाखिल *Shyam Ji Bharti* की याचिका भी टेक-अप हुई।
*कोर्ट ने उपरोक्त दोनों मामलों को 15 जुलाई को सभी मैटर के साथ लिस्टेड करने का निर्देश दिया।*

69000 शिक्षक भर्ती में सरकार ने काउंटर तो लगाया लेकिन शिक्षामित्रों की रोल नम्बर वाइज सूची टीम के वकीलों को अभी तक नही दी ,इस बात पर आज हमारे वकीलों ने ऑब्जेक्शन उठाया। कोर्ट से निवेदन किया कि वो सील्ड कवर रिपोर्ट हमे भी दी जाए। इस मुद्दे पर ASG ऐश्वर्या भाटी जी ने स्पष्टीकरण भी दिया। कोर्ट ने इस बात को भी नोट किया।

*💥15 जुलाई को भीषण संग्राम🤺*

69000 SHIKSHAK BHARTI सुप्रीम कोर्ट अपडेट, जानिए आज क्या हुआ Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news