Latest Updates|Recent Posts👇

11 June 2020

""दीक्षा एप""" पर रजिस्टर करने के लिए प्रोसेस


""दीक्षा एप""" पर रजिस्टर करने के लिए प्रोसेस


दीक्षा एप पर प्रशिक्षण कैसे किया जाय काफी लोगो मे दिक्कत आ रही है।एक आसान तरीका जिसके माध्यम से आप सब दीक्षा एप पर रजिस्टर करके,प्रशिक्षण ले सकते है और सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते है।

०१-- दीक्षा एप डाउनलोड करें और प्रोफ़ाइल  बनाए
०२-- उसके बाद आप दीक्षा एप को ओपन करें, होम पेज पर सबसे नीचे दाहिने तरफ प्रोफ़ाइल लिखा होगा इस पर ok करें,
Login पेज आएगा
०३--  login करने से पहले आपको दीक्षा एप पर रजिस्टर करना होगा इसके लिए login के सबसे नीचे
 Register here लिखा होगा इस पर ok करें,
इसके बाद लोकेशन के लिए
अपना स्टेट और जनपद चयन करें, फिर सबमिट कर दें।

०४- फिर नाम, मोबाइल नम्बर(जो मानव सम्पदा में हो), अपना पासवर्ड बना ले कोई, फिर कन्फ़र्म पासवर्ड में वही पासवर्ड सबमिट करें,
Register पर ok करेगे तो रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर OTP आएगा जो सबमिट करने के बाद आपको LOGIN पेज पर ले आएगा।

०५-- फिर LOGIN पेज पर वापस आ जायेंगे
फिर अपना मोबाइल नम्बर जो रजिस्टर किये है उसे और पासवर्ड जो बनाये है उसे सबमिट करें,
फिर
Login करेगे तो दीक्षा एप के होम स्क्रीन पर आ जायेंगे।फिर आप प्रशिक्षण पर जाकर कंटेट देख सकते है
सहायक अ.अशोक द्विवेदी
वि. ख. कोरांव प्रयागराज


""दीक्षा एप""" पर रजिस्टर करने के लिए प्रोसेस Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news