Latest Updates|Recent Posts👇

16 June 2020

69000 SHIKSHAK BHARTI मैं अनुदेशकों के मामले पर हुई सुनवाई का ऑर्डर, अगली डेट 7 जुलाई

69000 SHIKSHAK BHARTI मैं अनुदेशकों के मामले पर हुई सुनवाई का ऑर्डर, अगली डेट 7 जुलाई


बड़ी खबर अनुदेशक शिक्षको के लिये*
सम्मानित अनुदेशक साथियों को तेजस्वी का नमस्कार
*सम्मानित अनुदेशक साथियों उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन प्रतापगढ़ जनपद के ब्लाक अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता के नाम से 2.5 नंबर प्रति वर्ष बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक भर्ती में अनुदेशको को भारांक देने से सम्बंधित केस फाइल किया गया है जिसका लाभ बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत 31000 अनुदेशको को मिलेगा लाभ*।
--------------------------
69000 शिक्षक भर्ती मे *अनुदेशको को शिक्षा मित्रो के बराबर भरान्क 2.5%प्रति वर्ष ना दिये जाने के खिलाफ माननीय उच्य न्यायालय मे अनुदेशको की तरफ से याचिका योजित की गयी है।* याचिका कर्ता की तरफ से अधिवक्ता श्री उदय नारायण खरे,बासुदेव निषाद व गोपाल जी खरे ने जोरदार बहस करते हुये अपना पक्ष रखा* माननीय उच्च न्यायालय ने याचिका को स्वीकार करते हुये सरकार से इस सम्बंध मे आवशयक निर्देश तलब कर लिया है और आगामी 7 जुलाई 2020 को सुनवाई के लिये तिथी नियत की है
ये अनुदेशको की तरफ से इस मामले मे पहली रिट है।
69000 शिक्षक भर्ती मे सभी अनुदेशक पिछले 7 सालो से पर कम तन्ख्वा में शिक्षक कार्य कर रहे हैं और इन सभी लोगो ने TET और SUPER TET की परीक्षाएं पास की ।

और ये भी शिक्षक कार्य के अलावा अन्य सभी विभागीय कार्य जैसे चुनाव ड्यूटी , बी एल ओ, मतगड़ना ,एग्जाम ड्यूटी आदि सभी कार्य बड़ी निष्ठा सर करते हैं और स्कूल में फुल टाइम जॉब करते हैं।

सुपर टेट मे पास शिक्षामित्रो को 2.5 नंबर प्रति वर्ष भरान्क देकर तथा अनुदेशको को भारांक ना देकर सरकार ने अनुदेशको को अलग नजरिये से देखकर सविधान मे वर्णित आर्टिकल 14 का खंडन किया है।
*इस आर्डर का प्रभाव प्रदेश के लगभग 31000 अनुदेशक पे पड़ेगा*।
धन्यवाद
*आपके सघर्षो का साथियों*
*तेजस्वी शुक्ला*
*प्रदेश अध्यक्ष*
*उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश*
*मो09670923000*

69000 SHIKSHAK BHARTI मैं अनुदेशकों के मामले पर हुई सुनवाई का ऑर्डर, अगली डेट 7 जुलाई Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news