UPTET EXAM 2017 : टीईटी-2017 विवादास्पद प्रकरण, सुप्रीम कोर्ट में जाने आशंका
टीईटी-2017 विवादास्पद प्रकरण, सुप्रीम कोर्ट में जाने आशंका*:-📌📌📌📌📌📌📌📌📌📌
*जैसा कि आज दिनांक - 16 अप्रैल को टीईटी -2017 के विवादास्पद प्रकरण पर कमेटी के द्वारा 16 प्रश्नों पर सुनवाई व बहस हुई, जिसमें कमेटी की रिपोर्ट से, परीक्षार्थियों को संकट में डाल दिया है, कमेटी ने केवल 02 ही प्रश्न को गलत माना है और 14 को सही माना है, यह कही न कही यह निर्णय संदिग्ध की ओर संकेत कर रहा है, कल दिनांक - 17 अप्रैल को 04 आउट आफ विषय के प्रश्नो पर व पाठ्यक्रम के अनुसार प्रश्न न दिये जाने पर बहस होगी, याचिकाकर्ता के अनुसार लखनऊ खण्ड पीठ के डिवीज़न बेंच के अन्तिम निर्णय से असंतुष्ट होने पर,उक्त विवादित प्रकरण सुप्रीम कोर्ट जाने के पूरे आसार देखने लगे हैं*
उक्त जानकारी के साथ
*जय महाकाल*