SHIKSHAMITRA: 1.24 लाख शिक्षामित्रों के मामले की सुनवाई आज, कॉज लिस्ट हुई जारी
मित्रों ,आज कोर्ट नंबर 23, फ्रेश केस न0-44 के बाद डेली काज लिस्ट मे 6वें क्रमांक पर अपने केस की सुनवाई होनी है. जिसकी सुनवाई के दौरान हमारे वरिष्ठ अधिवक्ता डॉक्टर एल पी मिश्रा जीविधिक रुप से अपना पक्ष रखेंगे।मित्रों सरकार द्वारा अपना काउंटर दाखिल कर दिया गया है इसलिए आज सम्भवतः12:00 बजे के बाद जोरदार बहस होने की पूरी संभावना है।
आप सभी लोग अपने अपने इष्ट देव से प्रार्थना करें आज का दिन हम लोगों के लिए शुभ रहे।
124 सिद्धार्थनगर टीम व अन्य जनपद सहयोगी साथी